स्‍कूल ऑफ मास कम्‍युनिकेशन , रांची विश्‍वविद्यालय में एम.ए. इन मास कम्‍युनिकेशन में सत्र 2024-26 के लिये नामांकन प्रारंभ हो चुका है। पत्रकारिता एवं जनसंचार से इस  दो वर्षीय मास्‍टर डिग्री कोर्स में नामांकन के लिये फार्म विभाग में उपलब्‍ध है। किसी भी विषय से 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्‍नातक या समकक्ष उत्‍तीर्ण छात्र इसमें नामांकन ले सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया में आवेदनकर्ता को काउंसिलिंग तथा एक साक्षात्‍कार में शामिल होना होता है। नामांकन फार्म रांची विश्‍वविद्यालय के मोराबादी स्थित विभाग के कार्यालय से रू. 500/- देकर प्राप्‍त किया जा सकता है। नामांक‍न के लिये काउंसिलिंग 29 जुलाई 2024 को  11:30 से आयोजित है।ज्‍यादा जानकारी के लिये 8539978825, 7667030296 नंबरों पर संपर्क करें। वेबसाईट djmcru.org.in  को देखें।

M.A. at School of Mass Communication, Ranchi University. Admission in Mass Communication for session 2024-26 has started. The form for admission in this two-year Master Degree course in Journalism and Mass Communication is available in the Department. Students who have passed graduation or equivalent from any subject with 45 percent marks can enroll in it. In the admission process the applicant has to attend counseling and an interview. Admission form can be obtained from the office of the department at Morabadi, Ranchi University for Rs. Rs 500/-. Counseling for nomination is being held on 29th July 2024 from 11:30AM. For more details contact us on 8539978825, 7667030296 or open our website djmcru.org.in